मनोरंजन

आखिर क्यों सनी की बायोपिक पर भड़क रहा है सिख समाज

सनी की बायोपिक – सनी की निजी जिंदगी पर आधारित वेब सिरिज अपनी रिलीज से पहले ही लगातार विवादों में फंस रही है।

कहीं किसी को सनी पर बायोपिक बनाना नहीं रास आ रहा, तो कही किसी को उनकी फिल्म के नाम से आपत्ति है। हाल ही में सनी लियोनी की फिल्म के नाम का विरोध करते हुए सिख समाज ने सनी को फिल्म का नाम बदलने की सलाह दी है, साथ ही चेतावनी भी दी है, कि अगर सनी लियोनी ने जल्द ही ऐसा नहीं किया तो उन्हें इसका बड़ा भुगतान भरना पड़ सकता है।

सनी की बायोपिक –

आखिर क्या है ये कौर संग सनी विवाद

दरअसल सनी की बायोपिक फिल्म “करनजीत कौर” एक वेब सीरीज के तौर पर ZEE5 पर लॉच हो रही है, इस फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त कर रहे है। सनी की बायोपिक फिल्म में सनी के असली नाम को फिल्म का टाईटल बनाया गया है और अब ये नाम ही सनी के लिए आफत बना हुआ है। सिख समाज फिल्म के नाम को लेकर लगातार विरोध पर अड़ा है। उनका कहना है कि फिल्म के टाईटल से कौर उपनाम को हटाया जाए। साथ ही उनका यह भी कहना है कि या तो सनी अपनी फिल्म के नाम से कौर हटाये, वरना अंजाम के लिए तैयार हो जाए।

हालांकि सिख समाज से मिली इस चेतावनी का सनी और सनी की फिल्म “करनजीत कौर” पर की असर नहीं पड़ा है।

कौन-कौन खड़ा है सनी की फिल्म के कौर विरोध में

इसके अलवा एसजीपीसी के प्रवक्ता दिलजीत सिंह बेदी ने भी सनी की फिल्म के टाईटल में कौर शब्द का विरोध किया है। उन्होंने विरोध जताते हुए कहा है कि ऐसा करना सिखों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। सनी अब धर्म बदल चुकी है अब उन्हें कौर के उपनाम से बुलाना बिल्कुल गलत होगा। व साथ ही शिरोमणी अकाली दल को भी सनी के कौर शब्द से आपत्ती है। शिरोमणी अकाली महिला विंग की राष्ट्रीय प्रधान और एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागिर कौर ने भी सनी की फिल्म के कौर पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सनी अपने नाम से कौर शब्द अलग करें।

क्या है सनी की फिल्म के खास बिन्दु

आपकों बतां दे कि यह छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक की पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें कोई अभिनेत्री अपनी बयोपिक में खुद ही अपनी भूमिका निभा रही हो। इस बात के कई कारण भी हो सकते है, कि शायद कोई भी अभिनेत्री सनी के किरदार को निभाने के लिए तैयार ना हो आदि।

इस फिल्म का निर्देशन कर रहे आदित्य दत्त इससे पहले दो बड़ी फिल्मों टेबल न0-21 और आशिक बनाया आपने का निर्देशन कर चुके है। आपकों बतां दे कि यह फिल्म सनी के जीवन के इर्द गिर्द घुमती है। इस फिल्म में एक आम पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली करनजीत कौर के सनी लियोनी बनने के सफर की कहानी को दर्शाया गया है। हालाकि पंजाब में हुए पुरजोर विरोध के बाद भी सनी की बायोपिक फिल्म करनजीत कौर रिलीज हो गई है।

Kavita Tiwari

Share
Published by
Kavita Tiwari

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago