ENG | HINDI

सूर्य देवता की ये आराधना – करेगी पूरी आपकी मनोकामना

सूर्य देवता की आराधना

वैसे तो भगवान की पूजा पाठ हर कोई अपने सामर्थ और समय के हिसाब से करता है.

लोग मंदिर भी जाते हैं. भगवान को खुश करने के हर तरीके अपनाते हैं ! बावजूद इसके हर कोई अपनी जिन्दगी मे कहीं ना कहीं, किसी ना किसी बात को लेकर दुखी है ! ऐसे मे कई बार लोगों का भगवान के उपर से भरोसा उठ जाता है. हमें लगने लगता है की भगवान है ही नहीं ! जब कि सच्चाई तो ये है कि हमारे पूजा पाठ में कहीं ना कहीं कोई कमी ज़रूर रह जाती है. क्योंकि हमे बहुत सारी चीज़ें पता हि नहीं होती कि कैसे करना चहिये !

तो चलिये आज हम आपको बताते हैं, की कैसे करें भगवान सूर्य देवता की आराधना ! और पूरी करें आपनी मनोकामना !

हम आपको ये बता देना चाहेंगे की सूर्य की आराधना के ये तरीके मेरे अपने मन की उपज नही है. बल्कि ये सारे नियम पूराणो में लिखे हैं ! जिनकी सहायता से हम आपको सूर्य देव को मनाने के ये अचूक उपाय बता पा रहे हैं !

1- सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखे कि आप जहाँ भी सूर्य को जल चढ़ाये वहां उस जल को किसी का पैर ना लगे !

2- जिस लोटे से आप भगवान सूर्य को जल चढ़ाये, वो लोटा टोंटी वाला होना चाहिये !

3- अब टोंटी वाले लोटे से तीन ढार में सूर्य को जल चढ़ाये !

4- अगर आप महिला हैं तो जल चढाते समय अपने बायें पैर की एड़ी को ऊपर उठायें रख्खे. और पुरुष अपने दाहिने पैर की एड़ी को उठाये रख्खे !

5- जल चढाने के बाद हाथ जोड़ कर 10 बार गायत्री मंत्र का जाप करें !

6- और अब उसी स्थान पर 7 बार भगवान सूर्य कि परिक्रमा करें ! और भगवान से अपनी मनोकामना कहें !

इस तरह से कर सकते है सूर्य देवता की आराधना – इस प्रकार हर रोज़ सूर्य देवता की आराधना करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं !