यात्रा और खान-पान

गर्मी में छुट्टियों का मज़ा लेना है तो यहाँ जरुर जाएँ!

गर्मी की छुट्टीयां शुरू हो चुकी है.

और यह गर्मी  हर किसी को परेशान कर रही है.

ऐसी गर्मी में कुछ जगहें ऐसी है जो अपनी प्राकृतिक वरदान के कारण इस तपती गर्मी में भी ठंडक देती है. जन्नत का एहसास कराती है.

ऐसे में गर्मी गर्मी में छुट्टियों का मज़ा लेना है तो यहाँ जरुर जाएँ! दुगना करने के लिए इन जगहों घुमने जा सकते है.

आइये जानते हैं कौन कौन सी जगहें वो जहाँ गर्मी में आप ठंडक का आनंद ले सकते है-

शिमला

गर्मी में छुट्टी का मजा लेना है तो आप शिमला जा सकते हैं. शिमला हरियाली की चादर ओढ़े चारो तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ एक ऐसा हिल स्टेशन है, जो गर्मी के मौसम में ठंडक देता है. यहाँ का तापमान मार्च से जून तक अधिकतम  27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस तक होता है, जो बाकी शहरो की अपेक्षा काफी कम है. यहाँ घुमने के लिए जाखू टेम्पल सबसे ऊंची पहाड़ी है, जो जाखू हिल पर स्थित है. यहाँ का हनुमान मंदिर और कोटेश्वर मंदिर देखने लायक  है. तत्ता पानी के झरने जिसमे सल्फर की अधिकता होने से यहाँ का पानी गुनगुना होता है, जिसके कारण रोगों  को  दूर करने की बात कही जाती है. यह जगह गर्मी में घुमने के लिए अच्छी जगह हो सकती है.

कश्मीर

इस मौसम में कश्मीर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम १० डिग्री सेल्सियस रहता है, जो गर्मी के मौसम को बेहतरीन बना सकता है. कश्मीर को धरती का स्वर्ग माना गया है. अप्रैल मई में यहाँ  बर्फ देखने को मिलता है. झीलों में  तैरते हाउसबोटों और विश्व प्रसिद्ध डल झील में नौका विहार या हाउसबोट का मजा, ट्‍यूलिप  का गार्डन, हरी भरी खुबसूरत  वादियां, झीलें और झरनों का सौंदर्य अनूठा होता है. इन सबको देख कर ही एक कवि ने अपनी कविता में कहा था अगर कहीं जन्नत है तो यही है. कश्मीर की बर्फीली पहाडे ,नदियाँ  और जंगल आपकी गर्मी के छुट्टी के मजे को दुगुना कर देगी.

कुर्ग 

कर्नाटक में स्थित कुर्ग, जिसे  कोडगु भी कहा जाता है. यह जगह छुट्टी मनाने के लिए बेहद अच्छा रहेगा. गर्मी में यहाँ का तापमान 22 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. ऐसी गर्मी में कुर्ग की ठंडक किसी जन्नत से कम नहीं होगी. यहाँ देखने और घुमने के लिए अभयारण्‍य है जहाँ कई वन्य जीव रखे हुए है. इसके अलावा  यहां पर स्थित प्राचीन किला और महल, शिव जी का ओंमकारेश्‍वर मंदिर, यहाँ के राजा की सीट और अब्‍बी फॉल्‍स बहुत  ज्यादा प्रचलित है. इस जगह की खूबसूरती लब्जो में बयां करना मुश्किल है.

वायनाड  

वायनाड केराला की एक मशहूर जगह है, जहाँ सुन्दर गुफाएं हैं जो प्राचीन काल के मानव जीवनशैली को दर्शाती है. आइलैंड्स, कुरुवा द्वीप में काबिनी नदी का डेल्टा है. सदाबहार वृक्षों, प्राकृतिक नजारा, एवं विभिन्न किस्मों के प्राणियों को देखने का अवसर मिलता है. यहाँ का मीनमुट्टी और सोचिप्‍पारा झरना, पुकूट झील, फेंटम रॉक, अभयारण्य, बाणासुर सागर बाँध, थिरुनेल्ली मंदिर, चैन ट्री की कहानी, ब्रम्हागिरी पहाडी, चेम्‍ब्रा चोटी, और नीलिमाला व्यू पॉइंट जैसी बहुत सारी खुबसूरत जगहें हैं.

गर्मी में भी इन सारी जगहों का तापमान ठंडा रहता है और प्राकृतिक खूबसूरती भी बनी रहती है. ये सारी जगहें गर्मी में छूट्टी मनाने के लिए उमदा कही जा सकती है.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago