सुकन्या समृद्धि योजना – भारत सरकार द्वारा ऐसी कई योजनायें शुरू की गई है जो गरीबों और पिछड़ों के लिए चलाई जाती है.
लेकिन इन योजनाओं का लाभ बहुत ही कम लोग उठा पाते है. जिसका सबसे बड़ा कारण है कि उनको पता ही नहीं होता है कि सरकार ने उनके लिए कोई योजना शुरू की है.
आज हम आपको ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे है जो भारत की बेटियों के लिए शुरू की गई है. भारत सरकार ने जनवरी 2014 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैम्पेन के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी.
इस स्कीम के तहत बेटी के पैदा होने से 10 साल की उम्र तक खाता खुलेगा और एक बेटी के नाम से एक ही खाता खुलवाया जा सकता है. अकाउंट खुलवाते वक्त आपको कम से कम 1000 रूपये जमा कराने होंगे. इसके अलावा अकाउंट में आपको हर साल कम से कम पांच सौ रूपये डिपाजिट करने होंगे. अगर आप किसी साल पैसा जमा नहीं करते है तो पेनल्टी देनी होगी. इसके अलावा डिपाजिट पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट पर किसी तरह का कोई टैक्स भी नहीं लगता है. इस योजना के तहत आप एक वित्तीय वर्ष में 1.50 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते है. अकाउंट खुल जाने पर 14 साल तक इन्वेस्टमेंट करना होगा. 14 साल इंवेस्ट करने के बाद स्कीम 21 साल में मैच्योर होगी. एक अप्रैल 2016 से इस स्कीम के तहत खुलने वाले अकाउंट पर अब 8.3 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा.
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप बेटी की शादी और पढ़ाई के खर्च को भी पूरा कर सकते है. जो रकम आपको मैच्युरिटी के बाद मिलेगी उस पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसके अलावा आप बेटी के 18 साल की उम्र की होने पर आप अकाउंट की 50 प्रतिशत जमा राशी भी निकाल सकते है. इस राशी पर भी किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगेगा. बेटी की शादी के अवसर पर आप पूरा पैसा निकाल सकते है. तो है ना भारत सरकार की ये कमाल की योजना जिसे अपनाकर कोई भी अपनी बेटी का सुनहरा भविष्य सुनिश्चित कर सकता है.