सफलता की ओर – जीवन में पैसा और सफलता हर इंसान को चाहिए, लेकिन बहुत कम लोग ही सफल हो पाते हैं.
ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो अपने लक्ष्य को पाने में सफल होते हैं. जिनके सपने पूरे हो जाते हैं और वो सफलता की उंचाई पर पहुँच जाते हैं. असफल होने में कोई बुराई नहीं है.
आप अपनी असफलता से ही सीखते हैं, लेकिन अगर आप ये 10 चीज़ें अपने जीवन में उतार लेंगे, तो सफलता आपके कदम चूमेगी.
कदम सफलता की ओर –
1 भरोसा
जी हाँ, दूसरों पर नहीं बल्कि खुद पर भरोसा होना बहुत ज़रूरी है. खुद पर भरोसा या अपने उपर आत्मविश्वास एक ऐसी मनोभावना है जो आपके हर काम में आपका सबसे पहला साथी होती है. किसी काम की सफलता के लिए जी-तोड़ मेहनत से पहले आपको खुद पर भरोसा होना चाहिए कि आप काम को अंजाम तक पहुंचा सकेंगे.
2 हुनर
अगर आपके अंदर हुनर यानी की योग्यता है तो आपको कोई भी रोक नहीं सकता. आपकी योग्यता आपका सबसे बड़ा हथियार है। एक सफल और असफल व्यक्ति में योग्यता का अंतर ही सबसे प्रमुख अंतर होता है। आप मेहनत तो बहुत करते हैं लेकिन योग्यता के सवाल को हमेशा टाल जाते हैं.
3 प्लान
किसी भी करियर में आगे बढ़ने के लिए बहुत ज़रूरी है कि सही प्लानिंग हो. काम का तरीका व्यवस्थित नहीं है तो न तो जिदंगी व्यवस्थित होगी और न ही दिनचर्या. अधिकांश सीधे लोगों की यही परेशानी रहती है कि वे योजना बनाने का गुर नहीं जानते.
4 ज़रूरी बदलाव
जीवन में आगे बढ़ने के लिए बदलाव बहुत ही ज़रूरी है. इसके बिना कुछ भी संभव नहीं है. बदलाव समय की ही नहीं, व्यक्तित्व की भी मांग है. यदि आप नहीं बदलेंगे तो समय और आसपास के लोग बदल जाएंगे. ऐसे आप पीछे रह जाएंगे. जो भी जीवन में करना है उसके अनुरूप आप बदलाव करें. सफलता आपके कदम चूमेगी.
5 चुनौतियाँ
करियर में आगे बढ़ने के लिए बहुत ज़रूरी है की रास्ते में आने वाली सारी चुनौतियों को स्वीकार करें. अगर इससे पीछे हट गए तो सफलता नहीं मिलेगी. चुनौती मन और शरीर को लक्ष्य की दिशा में साधकर हमें लक्ष्य केंद्रित बनाती है, जो लोग चुनौती लेने से घबराते हैं, सफलता भी उनसे उतना ही दूर चली जाती है.
6 मज़बूत कदम
किसी भी काम को पूरा करने के लिए आपको उसकी तरफ मजबूती से कदम बढ़ाना होता है. अगर आपके कदम मजबूती से बढ़ते रहेंगे तो आपको विजय ही मिलेगी. अधिकांश लोग केवल इसी उधेड़बुन में पीछे रह जाते हैं कि वे खुद से ही लड़ते रहते हैं. ऐसे लोग जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते. आपके साथ ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए.
7 भावुक न हों
कई बार ऐसे कई काम होते हैं, जिसे हम बस भावुकता की वजह से नहीं करते. आप ऐसा बिलकुल न करें. कई काम ऐसे होते हैं जो आपको साफ-सुथरी सफलता दिला सकते है। लेकिन आप सिर्फ इसलिए नहीं करते कि आपका मन आपके बस में नहीं होता. आगे बढ़ते रहें. अपनी भावनाओं पर काबू रखें.
ये कदम आपको सफलता की ओर ले जायेंगे – आप भी इन तरीकों को आज़माकर जीवन में सफल हो सकते हैं. आपकी सफलता के लिए ये कदम बहुत ही ज़रूरी हैं. इन्हें अपनी जीवन में उतारें और आगे बढ़ें.