Categories: बॉलीवुड

बॉलीवुड की स्टंट क्वीन्स: एक्शन में हीरो से कम नहीं

इनकी चाल और ढाल में ऐसा रौब है जो किसी मर्द से कम नहीं.

ये घुड़सवारी भी करती है, कभी हाथों में तलवार तो कभी गन थामकर हर पल मुस्तैदी के साथ दुश्मन का सामना करने को तैयार रहती है. जीत के लिए अपनी जान की बाजी लगाने को भी तैयार रहती है.

हम बात करेंगे बॉलीवुड की स्टंट क्वीन्स की.

आईए देखते है कि हीरोइन्स ने स्टंट सीन्स करने की हिम्मत दिखाई.

1.  प्रिंयका चोपड़ा-

फैशन जैसी फ़िल्म के लिए नेशनल अवार्ड पा चुकी प्रिंयका  तलवार बाजी करते हुए नजर आई.

इस फ़िल्म में उन्होने एक महिला बाडीगार्ड का रोल किया था. इस फ़िल्म के लिए उन्होने मार्शल आर्ट्स सहित कई भारतीय युद्ध विधाओं का प्रशिक्षण लिया था. फ़िल्म डॉन टू में वो  एक स्टाईलिश इंटरपोल ऑफिसर के रोल में नजर आई थी.

इस फ़िल्म में हाथों में गन थामें प्रियंका काफी रफ टफ लगी. डॉन टू के एक्शन रोल के बाद अब उनकी नई फ़िल्म बाजीराव मस्तानी में भी उनका लुक एक राजसी योद्धा की तरह है.

2.  कैटरीना-

बार्बी डॉल सी नाजकत वाली कैटरीना कैफ भी स्टंट लेडी बन चुकी है.

फ़िल्म एक था टाईगर में उन्होने पाकिस्तानी एजेंट का रोल किया था इस फ़िल्म में वो सलमान के साथ कई स्टंट करती नजर आई. तो वहीं धूम -2 वो एक्रोबेटिक स्टंट के साथ उंचाई से छलांग लगाती नजर आई.

कमली कमली गीत सांग स्टंट और डांस स्टेप्स का बेहतरीन कॉम्बीनेशन था.

3.  ऐश्वर्या रॉय-

यूं तो ये अपनी खूबसूरत चेहरे और फूलों से नाजूक दिखने वाले बदन के लिए मशहूर थी.

लेकिन नजाकत की सारी बंदिशे तोड़ते हुए उन्होंने धूम टू में सुनहरी नाम की स्टाईलिश चोर का रोल प्ले किया. इस फ़िल्म में वो कई मुश्किल स्टंट करती नजर आई. तो वहीं जोधा अकबर में उन्होने एक राजपूत राजकुमारी का रोल प्ले किया. इसमें तलवारबाजी के सीन काफी जानदार बन पड़े है.

हॉलीवुड फ़िल्म द लास्ट लीजन में उनके स्टंट सीन काफी बोल्ड थे.

4.  करीना कपूर-

फ़िल्म टशन में छलिया तो वहीं एजेंट विनोद में यूं तो प्रेमी पचहत्तर नाम का मुजरा और राव वन में छम्मक छल्लों जैसे कातिल अदाओं वाले गीत पर ठुमके लगाती दिखी करीना. करीना के नजाकत भरे अंदाज के साथ उनका अग्रेसिव मूड भी इन फ़िल्मों में दिखा. इन तीनों ही फ़िल्मों में करीना के बेहतरीन स्टंट देखने को मिले.

5.  कंगना-

कराटे ,जूडो और ताईक्वाडों हर चीज की ट्रेनिंग कंगना ने ली फ़िल्म क्रिश-3 के लिए. इसके अलावा फ़िल्म रिवाल्वर रानी जो कि फ्लॉप थी में भी कंगना ने एक्शन सीन किए.

6.  दीपिका पादुकोण-

दीपिका फ़िल्म चांदनी चौक टू चाईना और रेस टू में स्टंट सीन करती नजर आई. फ़िल्म बाजीराव मस्तानी के लिए उन्होने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली है साथ तलवार चलना भी सीखा है.

ये थी बॉलीवुड की वो ग्लैम डिवा जिन्होने स्टंट सीन्स के जरिए जोखिम से भरपूर सीन्स करने से भी गुरेज नहीं किया.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago