4. करीना कपूर-
फ़िल्म टशन में छलिया तो वहीं एजेंट विनोद में यूं तो प्रेमी पचहत्तर नाम का मुजरा और राव वन में छम्मक छल्लों जैसे कातिल अदाओं वाले गीत पर ठुमके लगाती दिखी करीना. करीना के नजाकत भरे अंदाज के साथ उनका अग्रेसिव मूड भी इन फ़िल्मों में दिखा. इन तीनों ही फ़िल्मों में करीना के बेहतरीन स्टंट देखने को मिले.