3. ऐश्वर्या रॉय-
यूं तो ये अपनी खूबसूरत चेहरे और फूलों से नाजूक दिखने वाले बदन के लिए मशहूर थी.
लेकिन नजाकत की सारी बंदिशे तोड़ते हुए उन्होंने धूम टू में सुनहरी नाम की स्टाईलिश चोर का रोल प्ले किया. इस फ़िल्म में वो कई मुश्किल स्टंट करती नजर आई. तो वहीं जोधा अकबर में उन्होने एक राजपूत राजकुमारी का रोल प्ले किया. इसमें तलवारबाजी के सीन काफी जानदार बन पड़े है.
हॉलीवुड फ़िल्म द लास्ट लीजन में उनके स्टंट सीन काफी बोल्ड थे.