जिद्द को सही दिशा देना-
बच्चों के सामने यदि कोई चुनौती रखी जाये तो बच्चे खुद को साबित करने के लिए दिया गया काम पूरा करने के लिए अपना जी-जान लगा देते हैं. बस आप को भी यही बात ध्यान में रखकर उनकी जिद्द को सही दिशा दे कर उन्हें और रचनात्मक बना सकते हैं.
अब आप भी इन तरीकों से अपने बच्चों की जिद्द को सही दिशा देकर उनका भविष्य बेहतर बना सकते हैं.