ENG | HINDI

एग्जाम से पहले ये मजेदार फोटो देखें सच में भूल जाएंगे सारे टेंशन

एग्जाम से पहले – हमारे यहाँ एग्जाम को कुछ इस तरह से लिया जाता है जैसे जीवन का सबसे कठिन सफ़र बस यही है.

इसके बाद सबकुछ ठीक हो जाने वाला है. सिर्फ स्टूडेंट ही नहीं बल्कि उनके पेरेंट्स भी एग्जाम के स्ट्रेस से खुद को बचा नहीं पाते. पूरे घर का माहौल इतना तनाव भरा रहता है कि ऐसा लगता है कि हिटलर ने घर पर कब्ज़ा कर रखा है.

अगर आप भी एग्जाम के भूत से डर रहे हैं, हम जानते हैं आप भी बाकी लोगों की तरह एग्जाम के प्रेशर से पीड़ित होंगे, इसलिए आप एग्जाम से पहले इन फोटोज को देखिए और चिल्ल मारिए. टेंशन को छूमंतर कीजिए.

ये देखिए ये बेचारा भी अपनी टेंशन का हल इन्टरनेट पर खोज रहा है. ये भी वही फोटो देख रहा है जिससे इसका टेंशन कम हो सके.

इसे देखकर आपको भी कुछ याद आ रहा होगा. असल में कुछ इसी तरह से आप अपने दोस्तों की कॉपी करते हैं.

अब एग्जाम में आप फिल्म तो देख नहीं सकते, इसलिए वायरस को ही देख लीजिये. अपनी गर्लफ्रेंड को याद कीजिए और एग्जाम के तनाव को दूर कीजिये.

ये फोटो उन लोगों के लिए है जो सच में बड़ी गहरी मुद्रा में बैठकर एग्जाम के भूत से डर रहे हैं. ये फोटो देखिये और मज़ा कीजिए.

खूबसूरत लड़कियों को याद कीजिए और एग्जाम के तनाव को दूर कीजिये. बस इतना सोचिए कि आपकी बगल वाली सीट पर सुंदर सी लड़की अपना पेपर लिख रही होगी.