4. पोहा जलेबी-
महाराष्ट्र में सुबह के नाश्ते के तौर पर पोहा का प्रचलन है. मध्यप्रदेश के इंदौर में भी मराठी कल्चर का प्रभाव है.
अगर पोहे के बात करे तो इंदौर में सबसे ज्यादा मशहूर कोई डिश है तो वो पोहा है.साथ में जलेबी भी सर्व की जाती है. सबसे कम बजट में बनने और मिलने वाले नाश्ते में पोहे का नाम सबसे पहले लिया जाएगा.
भारत का शायद ही कोई ऐसा शहर होगा जहां ये स्ट्रीट फूड नहीं मिलता होगा.