भारत के 10 स्ट्रीट फूड है हर दिल अजीज

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत जैसी विविधता शायद ही किसी देश में आप को देखने को मिलेगी.

चाहे भाषा हो, लिबास, आबोहवा… हर चीज के अलग अलग रंग देखने को मिलेंगे.

एकता में अनेकता का बेहतरीन उदाहरण है भारत. जहां तक बात जायके की हो तो मुंह में पानी लाने वाला खाना तो रेस्त्रां से लेकर गलियों और कूचे तक उपलब्ध है.

आज हम बात करेंगे भारत के स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड की जिसे खाने के बाद आप भी उंगलियां चाटते रह जाएंगे.

1.  वड़ा पाव-

मुंबई वासियों की पहली पसंद है वड़ा पाव, इस महानगर की शायद ही कोई गली या कूचा होगा जहां वड़ा पाव नहीं मिलता होगा.

आलू का बना हुआ वड़ा को दो पाव के बीच रखा जाता है. साथ ही लाल और हरी चटनी इसके स्वाद को और भी बढ़ा देती है.

देसी फास्ट फूड के तौर पर वड़ा पाव अब फास्ट फूड बनाने वाली कंपनियों की भी पहली पसंद बना हुआ है.

2.  लिट्टी चोखा-

आटे से बनी लिट्टी चोखा को घी में डूबाया जाता है.

लिट्टी खासतौर पर बिहार और झारखंड में खाया जाता है. वैसे तो ये दाल के साथ खाई जाने वाली बाटी की तरह ही दिखाई देता है. लेकिन इसके अंदर पिट्ठी भरी जाती है. इसे आलू या फिर बैगन के भूर्ता के साथ खाया जाता है जिसे चोखा कहा जाता है.

साथ में टमाटर की चटनी की भी सर्व की जाती है.

3.  पाव भाजी-

ये वड़ा पाव की तरह मुंबई के लोग का फेवरेट स्ट्रीट फूड है पाव भाजी. ढेर सारी सब्जीयों को मसलकर बनाई जाती है इसकी सब्जी. साथ ही पाव पर गरमागरम मख्खन भी डाला जाता है.

4.  पोहा जलेबी-

महाराष्ट्र में सुबह के नाश्ते के तौर पर पोहा का प्रचलन है. मध्यप्रदेश के इंदौर में भी मराठी कल्चर का प्रभाव है.

अगर पोहे के बात करे तो इंदौर में सबसे ज्यादा मशहूर कोई डिश है तो वो पोहा है.साथ में जलेबी भी सर्व की जाती है. सबसे कम बजट में बनने और मिलने वाले नाश्ते में पोहे का नाम सबसे पहले लिया जाएगा.

भारत का शायद ही कोई ऐसा शहर होगा जहां ये स्ट्रीट फूड नहीं मिलता होगा.

5.  पानीपुरी-

गोलगप्पा, पुचका, और गुपचुप ना जाने कितने ही नाम है पानीपुरी के.

इमली के खट्टा मीठे पानी से बनी हुई पानी पुरी का नाम सुनकर किसके मुंह में पानी नहीं आता होगा. ये भारत के हर बड़े महानगर से लेकर गांवो और कस्बों में खाया जाता है.

इस स्ट्रीट फूड की लोकप्रियता का आलम ये है कि जो लोग हाईजीन की वजह से सड़को किनारे खाना नहीं पसंद करते उनके लिए कई फूड चेन मिनरल वाटर वाली पानी पूरी सर्व करने लगे है.

6.  छोले भटूरा-

वैसे तो ये फेमस पंजाबी डिश है लेकिन पूरी सब्जी से कुछ हद तक मिलती जुलती इस डिश के स्टॉल देश भर में मशहूर है. खासकर दिल्ली में तो ये बहुत पॉपुलर है.

7.  राज कचौरी-

इस कुरकुरी कचौरी के अंदर पकौड़ी दही आलू भुजिया और नमकीन खट्टी मीठी चटनियां भरी जाती है. उत्तर भारत में ये खासकर मशहूर है.

8.  मिर्च भाजी-

ये हैदराबाद का मशहूर स्ट्रीट फूड है. साथ ही भारत के दूसरे शहरों में भी ये मिलता है.अलग अलग शहरों में इसकी स्टफिंग भी अलग अलग होती है.

9.  इडली सांभर-

ये दक्षिण भारत  का मशहूर खाद्य़ पदार्थ है जो उत्तर भारत में भी खासा लोकप्रिय हो चुका है. वजह इसका स्वादिष्ट होने के साथ ही स्वास्थ के लिए लाभकारी होना है.

10.  अक्की रोटी-

ये बंगलुरु का मशहूर खाद्य पदार्थ है. ये चावल के आटे का बना हुआ होता है जिसे नारियल की चटनी के साथ सर्व किया जाता है.

ये थे भारत के मशहूर स्ट्रीट फूड जो कि हरदिल अजीज है और शायद ही कोई ऐसा व्यंजन होगा जिसे आपने चखा नहीं होगा.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago