2 – जनरल दलबीर सुहाग
जिस प्रकार से सेना के जवान मारे गए हैं उसको सेना की चूक के तौर पर भी देखा जा रहा हैं. सेना प्रमुख के नाते जनरल दलबीर सुहाग पर जवानों की भी जिम्मेंदारी है. उनके ऊपर इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने का न केवल देशवासियों बल्कि सेना का भी भारी दवाब है. क्योंकि यह नाकामी उनके खाते में भी दर्ज होगी. लिहाजा सेना के जवानों और देशवासियों का मनोबल न गिरने देने को लेकर जनरल सुहाग वार रूम में रात रात भर बैठकर रणनीति बना रहे हैं.