ENG | HINDI

न सोउंगा न सोने दूंगा – ये कहकर मोदी ने अपने 5 सिपहसालारों की नींद हराम कर दी है !

मोदी के सिपहसालार

मोदी जाहिर भले ही न कर रहे हों लेकिन उनके चेहरे पर तनाव को साफ देखा जा सकता है.

मोदी ही नहीं मोदी के सिपहसालार की भी रातों की नींद उड़ी हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जब तक हमले के दोषियों को उनके अंजाम तक नहीं पहुंचा दिया जाता, तब तक चैन से बैठने का कोई मतलब नहीं हैं.

आइए हम बताते हैं कौन हैं मोदी के सिपहसालार जिनकी रातों को नींद मोदी ने उड़ा रखी है?

मोदी के सिपहसालार – 

1 – अजित डोभाल

उड़ी आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अगर सबसे अधिक दवाब किसी पर है तो वे हैं भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल। एक समय डोभाल ने कहा था कि यदि पाकिस्तान मुंबई जैसा हमला करता है तो वह बलूचिस्तान से हाथ धो बैठेगा. पूर्व आईबी प्रमुख डोभाल अपने खतरनाक कोवर्ट अभियानों के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं. पाकिस्तान में 7 साल गुप्त रूप से रहे डोभाल से पाक खुफिया एजेंसी ही नहीं सेना भी घबराती है. पहले पठानकोट और अब उड़ी में सैन्य ठिकाने पर हमले के बाद डोभाल से मोदी ही नहीं देशवासियों को भी बहुत उम्मीदें हैं.उनके ऊपर जल्द ही म्यांमार जैसी खुशखबरी देशवासियों को देने का बहुत दवाब है.

मोदी के सिपहसालार

1 2 3 4 5