चाइनीज़ काली मंदिर (कोलकाता)
दिखने में ये मंदिर एक साधारण काली मंदिर जैसा लगता है. लेकिन इस मंदिर की सबसे खास बात है इस मंदिर में चढ़ने वाला चढ़ावा और प्रसाद. इस मंदिर में काली माता को भोग के रूप में नूडल, सूप, चोप्सी और फ्राइड राइस चढ़ाये जाते है.कोलकाता के ह्रदय में स्थित ये मंदिर भारतीय और चीनी संस्कृतियों का संगम है.
देखा आपने कैसे अजबगजब मदिर है हमारे देश में. इनमें से कौनसे मंदिर आना चाहेंगे आप. एकबात और अगर आपके आसपास भी ऐसा ही कोई अजीबोगरीब धार्मिक स्थान हो तो हमें ज़रूर बताइए.