इंडियन ओशन बैंड का एक गाना है…देस मेरा रंगरेज़ ये बाबू घाट घाट यहाँ घटता जादू
ये गाना हमारे देश के लिए एकदम सही बैठता है. भारत का रंग ढंग ही अलग है. यहाँ जो भी होता है वो कम है. जैसा कि हम सब जानते है कि भारत के लोग बहुत ही धार्मिक होते है और हर चीज़ में भगवान् और ख़ुदा ढूंढ ही लेते है.
अपने देश में चाहे सड़क,अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधाएँ हो ना हो पर हर गली नुक्कड़ पर कोई न कोई धार्मिक स्थल ज़रूर दिख जाता है. कहीं मंदिर कहीं मजार तो कहीं मदर मैरी.
अब बात जब धर्मस्थलों की हुई है तो चलिए आज आपको बताते है कुछ ऐसे धर्मस्थलों के बारे में जिनके बारे में पढ़कर आप भी बोलेंगे यार एक ट्रिप तो बनता है इस मंदिर का.
एयरोप्लेन गुरुद्वारा जालंधर
विदेश जाने का सपना है लेकिन पूरा होने में बार बार रुकावटें आ रही है. पहुच जाईये जालंधर. जालन्धर में बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा जिसे एयरोप्लेन गुरूद्वारे के नाम से भी जाना जाता है.
अगर आपका सपना विदेश यात्रा का है तो बस इस गुरूद्वारे में मत्था तेकिये और एक छोटे हवाई जहाज को भेंट चढ़ाइए. है ना कमाल का गुरुद्वारा.