भानुमती के अपहरण को दुर्योधन ने भीष्म का उदाहरण देकर सही ठहराया. इस प्रकार भानुमती और दुय्रोधन का विवाह संपन्न हुआ. लेकिन कहते है ना नियति अपना रंग दिखा देती है. जिस प्रकार दुर्योधन ने भानुमती को भगाकर शादी की थी उसी प्रकार दुर्योधन की पुत्री लक्ष्मणा के साथ भी कृष्ण के पुत्र साम्ब ने भागकर शादी की थी.
क्या किया जब दुर्योधन ने देखा अपनी पत्नी को कर्ण के साथ आपतिजनक अवस्था में…