भानुमती कम्बोज के राजा चन्द्रवर्मा की पुत्री थी. भानुमती का रूप ऐसा था कि स्वर्ग की अप्सराएँ भी फीकी पड जाए. राजा चंद्र्वर्मा ने भानुमती के विवाह के लिए स्वयम्वर का आयोजन किया. इस स्वयम्वर में दुर्योधन, कर्ण, जरासंध, शिशुपाल जैसे पराक्रमी राजा और वीर भानुमती से विवाह की मंशा लेकर आये थे.
भानुमती का दिल जीता की और ने और भानुमती से विवाह हुआ किसी और का जानिए क्या था इसके पीछे राज़