महाभारत में हम सब द्रौपदी, कुंती,माद्री, गांधारी जैसे महिला पात्रों के बारे में ही ज्यादा जानते या पढ़ते है.
लेकिन आज जिस किरदार के बारे में हम आपको बताने जा रहे है उसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा. उस किरदार से मिलने से पहले आपसे एक सवाल?
“कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा भानुमती ने कुनबा जोड़ा” ये कहावत तो आपने सुनी होगी. क्या आप बता सकते है इस कहावत में किस भानुमती की बात की जा रही है?
देखिये आगे की स्लाइड्स में भानुमती की रहस्यमयी कहानी ….