7) आप सब ने एक बात नोटिस की होगी कि जब कोई व्यक्ति जमाई लेता हैं तो दुसरे को भी सुस्ती आती हैं. इसकी वजह यह हैं कि हमारे दिमाग में कुछ कोशिशकाएं ऐसे होती हैं जो शीशे की तरह काम करती हैं. इसलिए सामने बैठा व्यक्ति ऐसा कोई कार्य करता हैं तो हमारा दिमाग भी उसके अनुसार कार्य करने लगता हैं. दिमाग की यही कोशिश्काएं ही मेलजोल बढ़ाने में हमारी सहायता करती हैं.
इन जानकारियों के अलावा हमारे दिमाग से जुड़ी ऐसी कई और बातें हैं, जो बहुत रहस्यपूर्ण हैं लेकिन उसके लिए हमें शरीर विज्ञान की ज़रूरत पड़ेगी. आप उसे जब पढ़ना चाहे पढ़ सकते हैं, लेकिन तब तक इसी से काम चलायें.