5) हमारी ज़िन्दगी में कई तरह के रिश्तें होते हैं, कुछ सतही और कुछ बहुत गहरे होते हैं. लेकिन इन सब के पीछे हमारा दिमाग ही ज़िम्मेदार होता हैं. दिमाग में निकलने वाला ऑक्सीटोक्सिन नाम का एक रसायन ही सम्बन्धों को प्रगाड़ बनाने में अहम् भूमिका निभाता हैं. जब भी कोई स्त्री माँ बनती हैं तब यही रसायन सबसे आधिक निकालता हैं जिससे माँ और बच्चे का सम्बन्ध मजबूत होता हैं.