ENG | HINDI

दिमाग से जुड़े यह अजीबोंगरीब रहस्य.

secrets-of-brain

इंसानी दिमाग को इंसानी शरीर की सबसे बेहतरीन कृति कहा जाता हैं.

एक छोटा सा दिमाग इतनी सारी चीज़े कैसे एक साथ एक ही वक़्त में संभाल पाता हैं, यह हमेशा कौतुहल का विषय रहा हैं क्योकि मष्तिस्क ही सोचने-समझने के साथ शरीर के संचालन का भी कार्य करता हैं वो भी बिना किसी अतिरिक्त प्रयास और बिना किसी त्रुटी के.

ऐसे तथ्यों के अनुसार यह कहा जा सकता हैं कि दिमाग के बिना हमारा शरीर एक ढांचा मात्र हैं.

लेकिन इन सब बातों के अलावा दिमाग से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जो बहुत रोचक हैं जिन्हें हम सब शायद ही जानते हैं. आज हम दिमाग से सम्बंधित ऐसी कई आश्चर्यजनक बातें आप को बतायेंगे जिसे सुन कर आप सुचमुच सोच में पड़ जायेंगे कि क्या हमारा दिमाग इतना कुछ कर सकता हैं?

1)   आप यह बात जान कर हैरान रह जायेंगे कि हमारे दिमाग में एक दिन में तकरीबन 60,000 से 70,000 विचार आते हैं. यह पढ़ कर अब आप यह मत सोचने लगे कि क्या हम इंसान सच मुच इतना सोचते है? तो यह बात सच हैं हर इंसान इतना ही सोचता हैं. इन विचारों में कई विचार एक से ज्यादा बार भी आते हैं.

aapyahbaatjaankarhairan

1 2 3 4 5 6 7

Article Tags:
· · · ·
Article Categories:
विशेष