10 – अजय देवगन
अभिनेता अजय देवगन को गंदी और बदबूदार उंगलियों से काफी चिढ़ है. इसलिए वो कभी भी खाना अपने हाथों से नहीं खाते हैं. खाना खाने के लिए वो चम्मच और कांटे का ही इस्तेमाल करते हैं. यहां तक की रोटी भी वो कांटे और चम्मच की मदद से खाते हैं.
ये है बॉलीवुड एक्टर्स की अजीब आदतें – बहरहाल अपने पसंदीदा सितारों की इन अजीबो-गरीब आदतों को जानकर आपको भी यही लग रहा है ना कि ये सितारे कितने जितने नखरीले हैं उनकी आदतें भी उतनी ही अजीबो-गरीब है.