मान्यता के अनुसार भूत प्रेत बाधा से ग्रसित व्यक्ति चौराहे पर एक झंडे की परिक्रमा लगाते है.
हर परिक्रमा के बाद उनकी परेशानी में कमी आती है. परिक्रमा लगाते लगाते उन्हें प्रेत बाधा से मुक्ति मिल जाती है और वो स्वस्थ हो जाते है. उनके शरीर से प्रेत निकलकर पास के बरगद के पेड़ पर उल्टा लटक जाता है जहाँ उस परेशान आत्मा को मुक्ति मिल जाती है.