विज्ञान भूत प्रेत के अस्तित्व का मानता नहीं तो नकारता भी नहीं है.
ये अन्धविश्वास है या सच इसके बारे में सबकी अलग अलग राय है. लेकिन इस मेले की मान्यता पूरे देश में है तभी तो हर साल मकर सक्रांति के बाद की पहली पूर्णिमा से शुरू होकर महीने भर चलने वाले इस मेले देश के कोने कोने से लोग आते है.
मध्यप्रदेश का ये इलाका आदिवासी बाहुल्य वाला इलाका है और यहाँ भुत, प्रेत, चुड़ैल, झाड़ फूंक पर अब भी बहुत विश्वास किया जाता है.