ताड़ के पेड़ पर चढ़ने की चैंपियनशिप
इंडोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस 17 अगस्त को मनाया जाता है। इस दिन का जश्न पारंपरिक लोक त्योहार, आतिशबाजी और विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ मनाया जाता हैं। ताड़ के पेड़ पर चढ़ने की प्रतिस्पर्धा यहीं से इजाद हुई।
इस मुश्किल काम को करने के लिए चार सदस्यों की टीम होती है। चिकने पेड़ पर चढ़ने की महारत को साबित करना प्रतिभागियों के लिए आसान नहीं होता। अगर कोई टीम जल्दी-जल्दी ऊपर चढ़ रही हो तो आयोजक उन पर पानी फेंकते हैं ताकि वे कठिन समय में अपनी शैली को प्रदर्शित कर सके। इसमें कई तरह के उपहार पेड़ के ऊपर रखे जाते है।
जो टीम विजेता बनती है, वो सारे प्राइज उनके हो जाते हैं। है न यह मजेदार खेल।