अंडे फेंकने की चैंपियनशिप-
अंडे फेंकने की प्रतियोगिता विश्व में कई जगह खेली जाती है। 2006 से ग्रेट ब्रिटेन और सुटोन से इस चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। इस प्रतियोगिता में चार प्रतिस्पर्धी स्तर तैयार किए गए हैं। विजेता टीम को अच्छा खासा ईनाम मिलता है।
आमतौर पर विजेता टीम को कैश प्राइज (नकद रुपए) दिए जाते हैं।