ENG | HINDI

केदारनाथ – दैविक दर्शन और अलौकिक शांति देने वाला देवस्थान

kedarnath

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के बारे में कथा प्रसिद्ध है की हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं में भगवान विष्णु के अवतार नर और नारायण शिव की तपस्या कर रहे थे. तपस्या से प्रसन्न होकर भोलेनाथ ने दर्शन दिए और हमेशा नर और नारायण के पास ही केदारनाथ के रूप में निवास करने का वरदान दिया.

केदारनाथ के बारे में कहा जाता है कि बद्री विशाल और केदारनाथ के दर्शन कर लेने से प्राणी हर पाप से मुक्त हो जाता है और मृत्यु के बाद देवलोक का वासी होता है.

Kedarnath_Temple

केदारनाथ ना केवल एक प्रसिद्ध शिव मंदिर है अपितु ये एक बहुत ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भी है. गगनचुम्बी पर्वत  श्रृंखलाएं,  हरी भरी घाटियाँ, कल कल बहती नदियाँ किसी का भी मैन मोह लेती है और इन सब से ऊपर यहाँ आकर मिलती है अलौकिक शांति.

जिन्दगी की दौड़ भाग शोर गुल से दूर ये मंदिर और इसके आस पास के क्षेत्र का सुकून भरा वातावरण मन को प्रसन्न कर देता है.

1 2 3 4