राजन निखलजे का जन्म मुंबई के चेम्बूर इलाके में तिलक नगर में हुआ था. राजन के अपराधिक कैरियर की शुरुआत चेम्बूर के सहकार सिनेमा हाल में टिकिट ब्लैक करने से हुई थी. उस उम्र में राजन पर सिनेमा का भूत चढ़ा था. राजन को मिथुन चक्रवर्ती के लिए पागलपन था. आगे जाकर जब राजन डॉन बना तो कपड़े से लेकर स्टाइल सबमे मिथुन का रंग होता था.
एक बार टिकिट ब्लैक करते करते एक झगडे में राजन ने एक पुलिस वाले को सबके सामने पीटा. उस समय के लिए ये बभूत हिम्मतवाली घटना थी. पुलिस वाले को पीटने के बाद राजन सबकी नज़रों में आ गया.
आगे जानिए कैसे राजन को राजन के रूप में मिला गुरु