गौतम बुद्ध की शरण में गई आम्रपाली
आम्रपाली ने सभी के इस फैसले को अपनी तकदीर का लिखा मानकर स्वीकार कर लिया. उसने सालो तक वैशाली के धनवान लोगों का मनोरंजन किया.
लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब वो सबकुछ छोड़कर गौतम बुद्ध की शरण में चली गई और बौद्ध भिक्षुणी बनकर अपना जीवन बिताने लगी.
ये थी नारी की खूबसूरती की कहानी.
गौरतलब है कि आम्रपाली ने भी अपने खुशी जीवन को लेकर ढ़ेर सारे सपने संजोए थे, ईश्वर से उसे उपहार के रुप में सुंदर काया भी मिली, लेकिन तकदीर के आगे किसकी चलती है!
शायद इसलिए इतिहास की सबसे खूबसूरत महिला एक नगरवधू के रुप में विख्यात हुई.
ये नारी की खूबसूरती की कहानी बड़ी अजीब है.