मंगल की दुनिया पर क्या होता है और वहां की दुनिया कैसी है, इस बात को सभी जानना चाहते हैं.
आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले नासा ने उपग्रहों की तस्वीरों से यह बात जाहिर भी की थी कि मंगल पर आता है तूफ़ान जो खतरनाक और धुल से भरा होता है.
यह तूफ़ान घरती के तूफानों से काफी तेज होता है. तो आइये आज हम आपको मंगल के तूफ़ान की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं.
इन तस्वीरों को देख आप निश्चित रूप से समझ जायेंगे कि मंगल पर आता है तूफ़ान जो पृथ्वी से काफी खतरनाक होता है-
मंगल पर आता है तूफ़ान –
1. नासा की यह तस्वीर कुछ साल 2012 की बताई जाती है और इसमें साफ़ दिख रहा है कि किस तरह से धूल भरा तूफ़ान बढ़ रहा है. आपको बता दें कि यह तूफ़ान इतना शक्तिशाली है कि भारत की राजधानी दिल्ली को रेगिस्तान बना सकता है.