Categories: बॉलीवुड

बॉलीवुड में सच्चे प्यार और ‘कामयाबी’ की कहानी

बॉलीवुड में ऐसे कई नाम हैं, जिन्हें सफलता का स्वाद तब मिला, जब इनको महिला से सच्चा प्यार हुआ और प्यार का लक इनके काम आया.

इनके जीवन में लक्ष्मी का आगमन हुआ और सफलता इनके कदम चूमने लगी और आगे चलकर वही महिला इनकी पत्नी बनी है.

आइये आपको जानकारी देते हैं, ऐसे की कुछ स्टार लोगों की जिनकी जिंदगी में सच्चे प्यार ने आते ही इनकी जिंदगी बदल दी.

सुनील दत्त

सुनील दत्त 1957 में ‘मदर इंडिया’ में अभिनय करने से पहले चार और फिल्म में काम कर चुके थे. 1955 में बॉलीवुड के अन्दर कदम रखने वाले सुनील जी एक बड़ी हिट फिल्म का इंतजार कर रहे थे. तकदीर में नर्गिस का साथ मिलने के बाद असली कामयाबी का तोहफा मिलना लिखा था. 1957 में नर्गिस का प्यार इनको मिला और दोनों ने 11 मार्च 1958 को शादी कर ली. शादी के बाद सुनील जी को फिल्मफेयर अवार्ड मिले और एक से एक हिट फ़िल्में इन्होनें की.

शाहरुख़ खान

हीरो बनने के लिए शाहरुख़ वर्ष 1991 में मुंबई आ गये या ये भी कह सकते हैं कि इनका प्यार इनको मुंबई ले आया. वैसे तो शाहरुख़ ने एक के बाद कई सफलताए हासिल की, लेकिन उनकी सफलता में उनकी पत्नी गौरी खान का महत्वपूर्ण योगदान है.

जब शाहरुख़ की उम्र 19 साल की थी, उन दिनों दिल्ली में एक दोस्त के यहाँ पार्टी के अन्दर इनकी मुलाक़ात गौरी से हुई और गौरी के कारण ही खान मुंबई आ गये. 1991 में दोनों नई शादी कर ली. यहाँ तक शाहरुख़ खान कोई सुपरस्टार नहीं थे, पर शादी के बाद जैसे इनकी तकदीर ही बदल गयी और एक के बाद एक हिट फिल्मों का इनका दौर शुरू हो गया.

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार जहाँ एक साधारण परिवार थे, वहीँ टिंवकल खन्ना बॉलीवुड के एक अच्छे परिवार में सी थीं. भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी टिंवकल खन्ना की बेटी जब अक्षय कुमार की लाइफ में आईं तो इनके ख़राब दिनों का दौर खत्म हुआ. इससे पहले इनको कोई भी एक अच्छा अभिनेता नहीं मानता था. साल 2001 में जब फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी’ शूटिंग चल रही थी, तब वहां इनके प्यार की कहानी शुरू हुई.

17 जनवरी 2001 को दोनों ने शादी कर ली और 2001 से आप अक्षय जी की सफलता को खुद देखते आ रहे हो.

फरहान अख्तर

फरहान का निकाह एक हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भावनी अख्तर के साथ हुआ, जो अपने भाई के साथ बी ब्लंट सैलून चला रही हैं. फरहान की दो बेटियाँ अकीरा और शाक्य हैं. वर्ष 1997 में फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ में निर्देशक पंकज पराशर के सहायक के तौर पर काम करने के बाद, तीन साल के लिए एक टेलीविजन प्रोडक्शन हाउस को अपनी सेवा दी. फिल्म दिल चाहता है बन नहीं पा रही थी. आमिर खान स्क्रिप्ट के लिए वक़्त नहीं दे पा रहे थे. फरहान ने वर्ष 2001 में फिल्म ‘दिल चाहता है’ के साथ हिंदी सिनेमा में लेखन और निर्देशन करियर की शुरुआत की. यहीं इनकी मुलाक़ात हुई, अधुना भावनी से, यहाँ से फरहान की किस्मत चमकी और ‘दिल चाहता है’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का उस साल का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. अब शादी के बाद फरहान के सितारे बुलंदियों में चमकने लगे हैं.

अब आप ही बोलिए कि हम कैसे ना बोलें की आदमी की किस्मत और कामयाबी के पीछे औरत का हाथ नहीं होता है. बॉलीवुड में भी आप देख ही रहें हैं कि अगर प्यार सच्चा मिल जाए तो कामयाबी कैसे और कितनी जल्दी मिल जाती है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago