विशेष

फेसबुक के जरिए कैसे मिल गयी इस शख्स को उसकी चोरी की गई साईकिल

चोरी हुई साइकिल – सोशल माइक्रोब्लॉगिंग में पावरफुल साइट फेसबुक, जो हर खास व आम व्यक्ति की जिन्दगी में क्या महत्व हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है।

क्योंकि फेसबुक ने अपने नेटवर्क को कम अंतराल में ऐसा व्यापक रूप दिया है कि हर कोई फेसबुक को अपना फ्रेंड मान रहा है।

जी हां, फेसबुक आज के समय में किसी दोस्त से कम नहीं है। और दोस्त अपने साथी की हर मुश्किल वक्त पर सहायता करते ही हैं।

जैसे कि इस महिला की चोरी हुई साइकिल को फेसबुक की मदद से वापस हासिल किया गया। दरअसल, यह पूरा मसला ब्रिस्टल की निवासी साइकलिस्ट जेनी मॉर्टन हम्फ्रीज का है। जिन्हें कुछ माह पूर्व अपनी साइकिल को खोना पड़ा था।

मगर एक अजीब वाकया से मॉर्टन को उनकी खोई हुई साइकिल वापस मिल गई।

आपको यह सुनने मे अजीब लगे मगर फेसबुक जो कि लोगों के लिए साथी है तो क्या वह अपने दोस्त की मदद नहीं करेगा। सही समझे, इस बार इस महिला ने फेसबुक में अपनी चोरी हुई साइकिल को बहुत सुलझे तरीके से हासिल किया।

मॉर्टन को अपनी इस साइकिल का पता, उनके एक साइकलिस्ट साथी से लगा।

जब उनके साथी ने बेचने वाली साइकिलों की खोज पड़ताल की तो उन साइकिलों में मॉर्टन की साइकिल भी शामिल थी। असल में साइकिल चोर ने मॉर्टन की साइकिल बेचने के लिये विज्ञापन दिया था। जब मॉर्टन को अपनी इस साइकिल का पता लगा तो उन्होंने चोर के साथ संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने साइकिल खरीदने के लिए योजना बनाई। जिसमें उनके साथी ने सहायता की। दोनों ने साइकिल बेचने वाले से संपर्क किया और मुलाकात का समय निश्चित भी किया।

मुलाकात का समय तय होने के बाद मॉर्टन, चोर से मिलने पहुंची। जहां पर चोर साइकिल के साथ मिला। मॉर्टन ने साइकिल को लेकर अनाप-श्नाप प्रश्न किये। जिससे उन्हें चोर को फुसलाने का मौका मिल ही गया। महिला ने चोर से साइकिल की सीट कुछ ज्यादा ही ऊंची होने की शिकायत की। और अपनी तसल्ली के लिए साइकिल चलाकर देखने का अनुरोध भी किया। मॉर्टन के इस अनुरोध पर चोर ने हामी भरी। तो बस मॉर्टन ने मौका देखा और तेजी के साथ साइकिल को लेकर रफ्फूचक्कर हो गयीं।

हालांकि इस पूरे वाकया में मार्टन को अपनी चोरी हुई साइकिल का पता सिर्फ फेसबुक से ही मिल पाया है। तो इस तरह फेसबुक एक अच्छा दोस्त भी है जिससे मॉर्टन को उसकी साइकिल वापस मिल गयी ।

Taruna Negi

Share
Published by
Taruna Negi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago