“दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक होता है और महिला की सुंदरता”
ये कथन आचार्य़ चाणक्य के महिलाओं के बारें में उनके विचार को प्रकट करते है. कूटनीति की बात हो तो चाण्क्य को इस विधा का जनक कहा जा सकता है. चाणक्य की दी गई सलाह सदियों से लोगो की प्रेरणास्त्रोत रही है. आईए जानते है कि चाणक्य ने किन स्त्रियों से दूर रहने की सलाह दी है पुरुषों को.
1. दुष्ट स्वभाव वाली स्त्री-
इस तरह की स्त्री से दूर रहने में ही भलाई है ऐसा चाणक्य का मानना है.
जिस स्त्री का स्वभाव खराब हो उसका खर्चा पानी उठाने वाले पुरुष को अपनी जिंदगी में काफी नुकसान झेलना पड़ता है.