लड़कियों के साथ पार्टी में जाना भी किसी मुसीबत से कम नहीं होता है.
लड़कियों को घर की पार्टी में जाना उतना पसंद नहीं होता है जितना कि वह पब या दोस्तों के साथ पार्टी में जाना पसंद करती हैं.
तो लड़कियों के साथ पार्टी में इन तस्वीरों को देखने के बाद, आप निश्चित रूप से अगली बार लड़कियों के साथ पार्टी में जाते समय जरूर सोचेंगे-
1. इसको कहते हैं बाथटब पार्टी. लड़कियां एक टब के अन्दर बैठ जाती हैं और यहाँ पर घंटों अपनी बातें शेयर करती हैं. लड़कियों को पार्टी में इसीलिए ले जाना सेफ नहीं होता है कि उनको हमेशा कुछ नया चाहिए होता है.
2. पार्टी में जाने से पहले एक तो लड़कियां घंटों तैयार होती रहती हैं और दूसरा कि तैयार होते ही फिर काफी समय तो सेल्फी-फोटो में लगाती हैं.
3. भला अब ऐसी भी क्या मौज-मस्ती करनी कि आपको पीते समय खुद का ध्यान ही नहीं हो.
4. अब आप ही बताओ कि अगर आपकी वाली इस तरह से करेगी तो क्या अगली बार आप उसको किसी पार्टी में ले जाओगे?
5. पीने वाली लड़कियों की ऐसी हालत तो होनी ही होती है. पहले पीते वक़्त ध्यान देना नहीं होता है और बाद में ध्यान देने लायक बचते नहीं हैं.
6. अब भला ऐसे आपके साथ कौन लड़का बार-बार पार्टी में जायेगा?
7. इस तस्वीर को देखिये और आप भी बताइये कि क्या ऐसी लड़की के साथ उसका प्रेमी पार्टी में जायेगा. 10 में से 5 पार्टी में हर लड़की किसी के भी साथ लड़े लेकिन वह लड़ती जरूर है.
8. इस तरह की हरकतें तो कोई भी लड़का पसंद नहीं कर सकता है.
9. अगर इन लड़कियों का बॉयफ्रेंड पार्टी में नहीं है तो सही है लेकिन अगर बॉयफ्रेंड यहाँ है तो उसको बिल्कुल भी पसंद नहीं होगा कि उसकी वाली, दूसरों का मनोरंजन करे.
10. इन लड़कियों की यह तस्वीर कुछ ही घंटों में वायरल हो गयी थी. ना जाने कैसे यह लड़कियां इतना कुछ कर लेती हैं.
11. वैसे इस तरह के काम अब लड़कियां भी करने लगी हैं और एक समय था जब सड़क पर इस तरह आराम करने का काम तो सिर्फ मर्दों का होता था.
12. चढ़ती सबको है भाई. इसीलिए पीने वाला नाप कर पीता है और अपनी लीमिट याद रखता है.
13. सुबह जब नशा उतरता है तो वाकई खुद को ऐसे देख, लड़कियों को भी दुःख होता है.
तो ये थी लड़कियों के साथ पार्टी -अब आप ही बताओ कि इस तरह की लड़कियों के साथ भला कौन वो बहादुर लड़का होगा जो इसतरह की लड़कियों की पार्टी में जाना चाहेगा.
क्या आपकी वाली है पार्टी में जाने के बाद बहक जाती है तो सावधान हो जाइये.
भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…
सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…
हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…
नमस्कार हमारी संस्कृति का हिस्सा है. नमस्कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…
कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…
भारत देश एक समय में सोने की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…