कंगाली के दौर से गुज़रे बॉलीवुड के सितारे – आम इंसानों की जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आता है जब वो बदहाली के दौर से गुजरते हैं. लेकिन बॉलीवुड के मशहूर सितारों को देखकर कभी भी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि उन्होंने भी कभी अपनी जिंदगी में किसी बुरे दौर का सामना किया होगा.
दरअसल आम इंसानों की तरह ही बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों को भी कभी ना कभी कंगाली और बदहाली के दौर का सामना करना पड़ा है.
आइए जानते हैं कंगाली के दौर से गुज़रे बॉलीवुड के सितारे –
कंगाली के दौर से गुज़रे बॉलीवुड के सितारे –
1 – अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करते हैं लेकिन उन्हें भी अपनी जिंदगी में कंगाली और बदहाली के दौर का सामना करना पड़ा है.
बिग बी को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब उनकी कंपनी एबीसीएल पूरी तरह से दिवालिया हो गई थी. इस कंपनी की वजह से उनपर 90 करोड़ रुपए का कर्ज था. यहां तक की उन्हें अपना बंगला ‘प्रतीक्षा’ तक गिरवी रखना पड़ा. लेकिन टेलीविजन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के जरिए वो अपने इस बुरे दौर से बाहर आए.
2 – सनी देओल
अभिनेता सनी देओल को भी कंगाली के दौर का सामना करना पड़ा है. कहा जाता है कि सनी ने अपनी फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ के लिए अपना एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो गिरवी रख दिया था.
इस फिल्म के लिए सनी के पास पैसों की कमी हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें अपना रिकॉर्डिंग स्टूडियो तक गिरवी रखना पड़ा था.
3 – जैकी श्रॉफ
अभिनेता जैकी श्रॉफ भी कंगाली और बदहाली के दौर से गुजर चुके हैं. बताया जाता है कि साल 2008 में जब जैकी का करियर ढलान की तरफ था तब उन्होंने साजिद नाडियावाला से लोन लिया था. लेकिन उसे चुका नहीं पाए थे हालांकि सलमान खान ने बुरे दौर में जैकी का साथ दिया और उन्हें इस दौर से बाहर निकाला.
4 – गोविंदा
अभिनेता गोविंदा ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी. लेकिन वो भी कंगाली और बदहाली के बुरे दौर से खुद को बचा नहीं सके.
फिल्म ‘पार्टनर’ से पहले गोविंदा के पास पैसे नहीं थे. लेकिन यहां भी सलमान खान ने गोविंदा की मदद की जिसकी वजह से वो अपने इस बरे दौर से बाहर आ सके.
5 – राज कपूर
बॉलीवुड के शोमैन कहे जानेवाले राज कपूर भी तंगहाली के दौर से गुजर चुके हैं. फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के लिए राज कपूर ने काफी पैसे उधार लिए थे.
जब यह फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. जिसकी वजह से राज कपूर को कंगाली के दौर का सामना करना पड़ा.
6 – कमल हसन
साउथ के सुपरस्टार कमल हसन को भी काफी बुरे वक्त से गुजरना पड़ा है. अपनी फिल्म ‘दशावतारम’ के लिए उन्होंने अपनी सारी पूंजी लगा दी थी. इस फिल्म की वजह से ही कमल हसन को कंगाली के दौर से गुजरा पड़ा.
7- प्रीति जिंटा
अभिनेत्री प्रीति जिंटा को भी कंगाली और बदहाली के दौर का सामना करना पड़ा है. बताया जाता है कि प्रीति की फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी.
जिसके बाद इस फिल्म के निर्देशक व लेखक अब्बास टायरवाला ने पैसे न देने के आरोप में प्रीति पर कानूनी कार्रवाई भी की. इस केस में भी सलमान ने प्रीति की मदद की और उन्हें इस दौर से बाहर निकाला.
ये है कंगाली के दौर से गुज़रे बॉलीवुड के सितारे – गौरतलब है कि बॉलीवुड के इन सितारों ने कंगाली के दौर का सामना तो किया लेकिन वो इस दौर से बाहर भी आए और पहले की तरह फिर से अपना वही मुकाम हांसिल किया जिसपर वो पहले हुआ करते थे.
जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…
अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…
लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…
भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…
विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…
सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…