विशेष

क्रिकेटर्स और फिल्म स्टार्स ने इन स्‍टार्टअप्‍स में किया है इनवेस्‍ट

हस्तियों का स्‍टार्टअप्‍स इन्वेस्टमेंट – भारत में बढ़ते स्टार्टअप्स देख अब से फिल्मी सितारे और क्रिकेटर्स भी इनमें पैसा लगाने लगे हैं।

बॉलीवुड स्टार्स को अपना फेम पार्टनर बनाकर कम्पनियां भी इस चीज़ का काफी फायदा उठा रही हैं।

आइए जानते हैं हस्तियों का स्‍टार्टअप्‍स इन्वेस्टमेंट – कुछ ऐसे ही स्टार्स और क्रिकेटर्स के बारे में जो स्टार्टअप्स में निवेश कर खूब कमाई कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन (Ziddu)

इस स्टार्ट कम्पनी की शुरूआत सिंगापुर में हुई थी जिसका मकसद है अपने यूज़र्स को ऑनलाइन स्टोरेज और शेयरिंग सॉल्‍यूशन प्रदान करना। हमारे मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी इसमें करीब 2.5 लाख डॉलर का निवेश किया है।

सचिन तेंदुलकर (स्माट्रोन)

सचिन ने हाल ही में स्मार्ट्रोन का स्मार्टफोन और टू इन वन नोटबुक लॉच करते हुए बताया कि वह खुद भी इस कम्पनी के निवेशकर्ता हैं। सचिन कम्पनी के ब्रांड एम्बैस्‍डर भी हैं। कम्पनी जल्द ही कन्ज़यूम्‍र टूल्स और क्लाउड स्टोरेज, राउटर्स, आदि लांच करने की तैयारी में हैं।

सलमान खान (Yatra.com)

सलमान खान Yatra.com के ना केवल ब्रांड ऐम्बैसडर है बल्‍कि कम्पनी के 7% के हिस्सेदार भी हैं। सलमान ने इस ऑनलाइन ट्रैवल कम्पनी में निवेश किया हुआ है और इस स्टार्टअप के प्रचार के लिए बहुत मेहनत भी कर रहे हैं।

युवराज सिन्ह (वोयोमो,Uber)

युवराज ने कई नए स्टार्टअप्स को सहारा देने के लिए VC फर्म YouWeCan वेंचर्स की स्थापना की हुई है और साथ ही युवी ने व्योमो, ऊबर और जेटसेटगो जैसी कंपनियों में भी निवेश कर रखा है।

लियोनार्डो डि कैप्रियो (रूबीकॉन ग्लोबल)

लियोनार्डो ने रूबीकॉन ग्लोबल जैसी 6 तकनीकी कंपनियों में निवेश किया है।पिछले आठ सालो में लियोनार्डोफिस्कर ऑटोमोटीवी, मोबली, क्यु, हीरा फाउंड्री और कैस्पर जैसी कंपनियों से जुड़े हैं।

मनोज वाजपेयी (मुवीज)

बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ने साल 2015 मेंओवर दी टॉप (ओटीटी), वीडियो ऑन डिमांड (वीओडी) और मूवीज़ जैसे प्लेटफॉर्म में निवेश किया है।

ये है हस्तियों का स्‍टार्टअप्‍स इन्वेस्टमेंट – फिल्‍मों में काम करने के अलावा फिल्‍म स्‍टार्स और भी कई तरीकों से पैसा कमाते हैं और ये स्‍टार्टअप भी इन्‍हीं में से एक हैं।

Shivam Rohatgi

Share
Published by
Shivam Rohatgi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago