बॉलीवुड

एक्टिंग इन बच्चो की बपौती है! इन्हें फिल्मो में काम मिलना ही है!

आए दिनों फिल्म जगत में नए चेहरे अपनी तकदीर आजमाते है.

कई हीट होते है तो कई फ्लॉप. पर कुछ चेहरे ऐसे भी है जो फ्लॉप होने के बाद भी बार-बार आजमाए जाते है,  फिर चाहे उन्हें दर्शक पसंद करे या नहीं.

उदाहरण के तौर पर अभिनेता शक्ति कपूर को ही ले लिजिए. उनकी बेटी श्रद्धा कपूर हिट चल रही है लेकिन अभिनेता जीतेन्द्र के सुपुत्र तुषार कपूर फ्लॉप हो चुके है, बावजूद इसके एकता कपूर बार-बार तुषार कपूर को लॉन्च कर रही है.

दरअसल हम कहना चाहते है कि, जिन बच्चो के माता-पिता फ़िल्मी दुनिया से है, उन्हें जल्द ही काम मिल जाता है और बार-बार मिलता है. फिर चाहे वें चले या ना चले!

वैसे जब बात स्टार के बच्चे की हो रही हो तो क्यों ना हम उन चेहरों को देख ले, जो जल्द ही स्क्रीन पर आने वाले है.

हमने फ़िल्मी स्टार के बच्चे, जो जल्द ही अपनी कलाकारी का जलवा बिखेरने को तैयार है.

1. ये है अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी आलिया अब्राहम. आलिया जल्द ही फिल्म निर्देशक राज कुमार संतोषी के बैर्नर तले बन रही फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी.

2. अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा हालही में अपनी बोल्ड फोटो शूट से सुर्ख़ियों में आई. उनकी अर्धनग्न वाली तस्वीर ने फिल्म जगत और श्रॉफ परिवार में हलचल मचा दिया था. कृष्णा श्रॉफ जल्द ही फिल्मो में नज़र आने वाली है, फिलहाल अभी कृष्णा एक्टिंग का कोर्स कर रही है.

3 .बच्चन परिवार की नातिन नव्या नवेली हमेशा से सुर्ख़ियों में बनी होती है. पहले शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन के साथ इनका अश्लील वीडियों और फिर बिकनी में डांस ने इन्हें चर्चित कर दिया है. खबर ये है कि आर्यन खान और काव्या को लेकर जल्द ही करन जोहर फिल्म बनाने की सोच रहे है.

4. अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जानवी कपूर ने कई फोटो शूट किए है और जल्द ही फिल्मो में नज़र आने वाली है, फिलहाल श्रीदेवी इन्हें कत्थक सिखा रही है.

5. निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप इन दीनो एक्टिंग का कोर्स कर रही है. आलिया अक्सर अपने पिता के साथ सेट पर भी नज़र आती है. आलिया सफल अभिनेत्री नहीं बन सकी तो डायरेक्शन में भी तकदीर आजमा सकती है.

6. किंग खान के बेटे आर्यन खान इन दीनो सिक्स पैक बनाने में जुटे है.  फ़िल्मी खबरों के मुताबिक़ निर्देशक करन जोहर आर्यन और महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन काव्या को लेकर फिल्म बनाने वाले है.

7. छोटे नवाब इब्राहीम खान जल्द ही फिल्मो में नज़र आने वाले है.  इब्राहीम, फिल्म अभिनेता सैफ अलीखान के बेटे है. इब्राहीम अभी एक्टिंग सिख रहे है.

ये थे स्टार के बच्चे जो परदे पर आने के लिए तैयार है.

फिल्मो में जल्द दिखने वाले ये सितारें, उन स्टार के बच्चे है, जिन्होंने अपने बच्चो की तकदीर में विरासत पहले से लिख रखी है.

संघर्ष तो उन्हें करना है, जो छोटे छोटे शहरो से बड़े ख्वाब लेकर सपनो की नगरी मुंबई में आ बसते है.

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago