यूं तो आए दिन स्टार किड्स का बॉलीवुड में एन्ट्री करना कोई नई बात नहीं है.
आए दिन उनके डेब्यू की खबरें सुनने को मिलती है. कभी स्टार किड्स के लिए उनके पापा ही फ़िल्म बना डालते है तो कभी उन्हें किसी अच्छे बैनर की फ़िल्म के जरिए लांच किया जाता है.
जब किसी बड़े स्टार किड्स का नाम फ़िल्म से जुड़े तो उसे कम से कम पब्लिसिटी तो मिल जाती ही है.
नॉन फ़िल्मी बैकग्राउंड से तालुल्क रखने वाले नए चेहरों को लांच करना थोड़ी टेढ़ी खीर तो होता ही है. हाल ही में आदित्य पांचोली और जरीना वाहब के सुपुत्र सूरज पांचोली और सुनील शेट्टी की सुपुत्री अथैया शेट्टी को एक साथ बड़े परदे पर दिखाया गया.
सूरज पांचोली और अथैया शेट्टी
दोनो ही स्टार किड है ऐसे में डबल पब्लिसिटी मिलना तो तय ही था. इस फ़िल्म को अच्छी ओपनिंग तो मिल ही गई है. हालांकि ये फ़िल्म कितनी कामयाब है इसके बारे में बोलना जरा जल्दी ही होगा.
ये पहला मौका नहीं है जब दो स्टार किड्स ने पहली बार एक साथ डेब्यू किया हो. कई और स्टार किड्स है जो सिल्वर स्क्रिन पर एक साथ नजर आ चुके है और उनकी केमेस्ट्री को पसंद भी किया जा चुका है.
करीना अभिषेक-
जहां करीना कपूर खानदान से ताल्लुक रखती थी तो वहीं अभिषेक बच्चन के नाम के पीछे जुड़ा बच्चन सरनेम ही काफी था.
फ़िल्म रिफ्यूजी से इन दोनों ने फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. ये फ़िल्म ज्यादा नहीं चली लेकिन इनकी केमेस्ट्री खूब पसंद की गई. ये दोनों मैं प्रेम की दीवानी हूं में एक बार फिर साथ नजर आए. एक खूबसूरत जोड़ी होने के बावजूद इन्होंने दो ही फ़िल्में की. शायद करीना की बहन करिश्मा और अभिषेक की सगाई टूटने की वजह से ये दोनों साथ काम करने को लेकर कम्फर्टेबल नहीं थे.
सोनम रणबीर-
ये दोनों साथ दिखे फ़िल्म सांवरियां में. ये फ़िल्म फ्लॉप रही लेकिन दोनों के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म साबित हुई.
इस फ़िल्म के बाद दोनों साथ नजर नहीं आए. फ़िल्म की रिलीज के समय इनके अफेयर की अफवाह उड़ी थी सुनने में तो ये भी आया था कि इनके बीच दीपिका पादुकोण आ गई थी और दोनों के बीच दूरियां भी बढ़ गई. ऋषि कपूर के बेटे और अनिल कपूर की बेटी को एक बार फिर साथ देखने की ख्वाहिश कई लोग रखते है.
ट्विंकल खन्ना-बॉबी देओल-
धर्मेंद्र के बेटे बॉबी और राजेश खन्ना-डिंपल की बेटी ने फ़िल्म बरसात के जरिए डेब्यू किया था.ये फ़िल्म ठीक ठाक चली.
हमने की उन फ़िल्मों की बात जिसमें एक नहीं दो-दो स्टार किड ने एक साथ डेब्यू किया था. इस तरह की फ़िल्म चले या ना चले लेकिन पब्लिसिटी के मामलें में ये दूसरी फ़िल्मों को पीछे छोड़ देती है.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…