ENG | HINDI

स्तंभेश्वर महादेव: ऐसा शिव मंदिर जिसके बारे में जानकर आप चौंक जायेंगे

disappearing shiva temple

स्तंभेश्वर महादेव मंदिर को गायब होने वाला शिवमंदिर भी कहा जाता है क्योंकि जब भी लहरों को जोर होता है तब शिवलिंग जलमग्न हो जाता है और दिखाई देना बंद हो जाता है और जैसे ही लहरों का जोर कम होता है तो जलस्तर कम हो जाता है और शिव लिंग पुन: एक बार दिखाई देने लगता है.

इसलिए स्तंभेश्वर महादेव मंदिर में शिव के दर्शन करने हेतु श्रद्धालुओं को पहले से ही लहरों के स्तर के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनानी पड़ती है. क्योंकि यदि अगर लहरों के जोर के समय इस मंदिर में दर्शनार्थ आया जाये तो कोई लाभ नहीं होगा क्योंकि शिव लिंग पूर्णतया जलमग्न रहेगा.

शिवलिंग के पूर्णस्वरुप में दर्शन हेतु जब लहरें उफान पर न हो उस समय जाना चाहिए.

kavi kamboi

पर्यटकों और यात्रियों की सुविधा के लिए मौसम विभाग समय समय पर जल स्तर और लहरों के स्तर के बारे में जानकारी देता रहता है.

देशभर से ना सिर्फ शिवभक्त अपितु पर्यटक भी इस अनोखे मंदिर में आते है. यहाँ आकर अक्सर श्रद्धालु कुछ दिन रुकते है जिससे कि वो स्तंभेश्वर महादेव में शिवलिंग को गायब अर्थात् जलमग्न होता हुआ और फिर से अवतरित होए हुए देख सके.

अपने आप में एक अनोखा शिवमंदिर है स्तंभेश्वर महादेव का मंदिर. जो एक पल को दिखता है और दुसरे ही पल में गायब हो जाता है. ऐसा लगता है कि जैसे खुद सागर शिव का जलाभिषेक करता है.

इस बार गुजरात जाना हो तो इस मंदिर को ज़रूर देखना भगवान् पर विश्वास ना करते हो तो भी कम से कम लिंग को गायब होते और फिर पुन; प्रकट होते हुए देखना अपने आप में एक अलग ही रोमांच होगा. तो कब कर रहे है स्तंभेश्वर महादेव की यात्रा ?

1 2 3