शिव का एक ऐसा मंदिर जो गायब हो जाता है और फिर प्रकट होता है….
सुनकर आश्चर्य हुआ ना?
ये कैसे संभव है कि कोई मंदिर गायब हो जाये और फिर अपनी जगह प्रकट हो जाये.
ये अनूठी बात कपोल कल्पना नहीं है ना ही ये है किसी खब्ती दिमाग का फ़ितूर. ये बात तो एक दम सोलह आना सच है.
शिव का ये अद्भुत मंदिर है स्तंभेश्वर महादेव का मंदिर. शिव का ऐसा अलौकिक मंदिर शायद ही कहीं देखने को मिलेगा. गुजरात के वड़ोदरा ज़िले से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित कवि कोम्बाई गाँव में.