क्या आपको ऐसा लगता है कि आपकी प्रेमिका या गर्लफ्रेंड, आपके साथ धोखा कर रही है?
आपको कई बार ऐसा लगता है कि उनके पास आपके अलावा कोई और भी है?
आपको यदि अपनी प्रेमिका पर शक है तो निश्चित रूप से आपका प्यार जल्द खत्म हो जायेगा. प्यार खत्म करने से बेहतर है कि आप अपनी गर्लफ्रेन्ड पर निगरानी कर लें.
आज हम आपको गर्लफ्रेन्ड पर निगरानी रखने के आसान से नुस्खे बताने वाले हैं, जिनकी मदद से यह साफ़ हो जायेगा कि क्या आपकी गर्लफ्रेंड आपको धोखा दे रही है-
1. Whatsup पर नजर रखें
अब इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड का मोबाइल लेकर उनका whatsup चैक करेंगे. आप रात के समय यह चैक करें कि क्या आपसे बात करने के बाद भी उसका whatsup, ऑनलाइन रहता है? या फिर आपसे जब वह whatsup पर बात करते हैं तो क्या आपको उनका जवाब लेट आता है? अगर ऐसा है तो आपकी प्रेमिका शक के घेरे में खड़ी नजर आती है.
2. आप उनसे कभी अचानक उनका मोबाइल लें
यह सबसे असरदार तरीका है. आप इसको एक तरह की रेड भी बोल सकते हैं. जब आपकी गर्लफ्रेंड आपके साथ हो आप अचानक से ही उनका फ़ोन मांग लो. यदि वह ऐसा करने से हिचकिचाए या घबरायें तो दाल में कुछ काला है.
3. क्या आपकी वाली फ़ोन पर बात करते समय आपसे दूर जाती हैं
आप जब अपनी प्रेमिका के साथ हों और वह तब किसी का फोन आने पर आपसे दूर जाती हैं तो इस बात को आप हलके में लेने की गलती ना करें. यही गलती आपको भारी पड़ सकती है.
4. किसी नंबर से बार-बार फोन आता है
हो सकता है कि आपको बोल दिया जाये कि यह नंबर तो उसकी सहेली का है. लेकिन आपके सामने उस सहेली का नंबर काट दिया जाता है या उनकी काल आपके सामने कुछ ज्यादा ही आती है तो आप खबरदार हो जाओ.
5. क्या फोन ज्यादा बिजी रहता है
आपकी वाली का फोन अगर कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहता है तो यह आपके लिए बुरी खबर है. सही बात तो यह है कि लड़कियां बड़ी आसानी से लड़कों को बेवकूफ बना देती हैं. वह कुछ भी बोल देती हैं और आप मान लेते हो.
6. उनके फेसबुक पर नजर रखें
आप उनके फेसबुक पर बराबर नजर रखें. वह किससे बात करती हैं और किसके कमेंट ज्यादा आते हैं और कमेंट पर वह किसको, कैसा जवाब देती हैं और सबसे जरुरी कि वह किसको ज्यादा लाइक करती हैं.
7. अगर उनके पास एक से ज्यादा नंबर हैं तो
अगर आपकी प्रेमिका के पास एक से ज्यादा नंबर हैं तो आप उनके एक ही नंबर पर कॉल ना किया करें. आप बदल-बदल कर काल किया करें.
8. एक फेक प्रोफाइल से उनसे बात करें
आप अगर अपनी गर्लफ्रेंड पर ज्यादा ही निगाह रखना चाहते हैं तो एक काम कीजिये कि अपनी एक फेक प्रोफाइल फेसबुक पर बनायें और पहले तो इस प्रोफाइल को ऐसा बना लें कि यह देखने में असली लगे. फोटो असली और कमेंट ही असली. तब कुछ 6 महीने इस अकाउंट को चलाने के बाद आप अपनी प्रेमिका को रिक्वेस्ट सेंट करें और तब उनसे बात करें. आपको उनकी बातों से काफी कुछ पता चल जायेगा.
9. वह कहाँ-कहाँ जाते हैं
आपको इस बात पर निगाह रखनी होगी कि वह कहाँ-कहाँ जाते हैं. किसके साथ वह घूमते हैं. आपको उनकी खबर के बिना ही उनकी जासूसी करनी होगी.
10. आपको लगे कि हाँ आपको धोखा दिया जा रहा है
आपको अगर निश्चित हो जाये कि आपकी प्रेमिका आपको धोखा दे रही है तो उनके सामने सच बोल दें और प्यार से अपनी बात रखें. तब आप यह देखिये कि वह क्या बोलती हैं. या फिर वह खुद को सही साबित करें तो अपना शक मिटाने के लिए आप उनका मोबाइल और उनकी सोशल चीजें जरूर जांच लें. आपका शक या तो खत्म हो जायेगा या सही साबित हो जायेगा.
तो ये थे गर्लफ्रेन्ड पर निगरानी रखने के आसान तरीके. इस तरह से आसान से कुछ स्टेप्स के द्वारा आप अपनी गर्लफ्रेन्ड पर निगरानी रख सकते हैं. वैसे आज के जमाने में किसी पर भी आँखें बंदकर विश्वास करना, सही नहीं होता है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…