सोनम कपूर के खुबसूरत अदाओं का वैसे तो हर कोई दिवाना है।
लेकिन अगर आप सोनम को साड़ी में देख ले तो बिना फिदा हुए नहीं रह सकते।
साड़ी सोनम की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। सोनम की साड़ी के कलैक्शन भी कमाल के होते हैं। वह अपनी साड़ी के कलैक्शन के लिए इतनी पागल रहती हैं कि वह इसके लिए अपने फैन से भी सलाह मांगती रहती है। अभी हाल ही में वह इंस्टाग्राम पर अपने एक प्रोजेक्ट ब्रांडफॉल के लिए अपने फैन से सलाह मांग रही है।
ब्रांड फॉल एक डिजीटल साड़ी श्रृंखला पर शॉट फिल्म बना रहा है।
सोनम की साड़ी –
1 – बिपाशा बसु के शादी के रिसेप्शन में सोनम के साड़ी का जलवा। सोनम की सफेद कलर की साड़ी ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।
2 – इंडियन जेम्स ज्लैलरी फेयर में सुनीता वर्मा की साड़ी पहने सोनम कपूर। इसमें वो बिना ब्लाउज के साड़ी में दिखाई दी।
3 – सोमन कपूर का सेक्सी साड़ी लुक। सोनम को साड़ी बिना ब्लाउज के पहनना पसंद है। इसलिए उनको ज्यादातर ब्लाउज के बिना ही देखा गया है।
4 – सोनम की साड़ी पर एंटिक गोल्ड नेकलेस उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देता है।
5 – लो-ओरियस पेरिस फैमिना वुमैन अवार्ड में सोनम ने रेड कारपेट पर बिखेरा था अपना जलवा ।
सोनम का साड़ी में अपना ही जलवा है। यही वजह है कि उन्हें साड़ी पहनना बहुत पसंद है। उनकी इस खूबसूरती का एक राज यह भी है कि वह बिना ब्लाउज के साड़ी पहनती है। यही कारण है कि उन्हें साडी मं देख सब निगाहें उन पर ही टिक जाती है।
वाकई में अगर स्टाइल की बात करें तो सोनम कपूर एक सच्ची फैशनिस्टा हैं।
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…