5 – लो-ओरियस पेरिस फैमिना वुमैन अवार्ड में सोनम ने रेड कारपेट पर बिखेरा था अपना जलवा ।
सोनम का साड़ी में अपना ही जलवा है। यही वजह है कि उन्हें साड़ी पहनना बहुत पसंद है। उनकी इस खूबसूरती का एक राज यह भी है कि वह बिना ब्लाउज के साड़ी पहनती है। यही कारण है कि उन्हें साडी मं देख सब निगाहें उन पर ही टिक जाती है।
वाकई में अगर स्टाइल की बात करें तो सोनम कपूर एक सच्ची फैशनिस्टा हैं।