फैशन

सोमन कपूर अपनी साडी कलेक्शन के लिए मांग रही है आपसे सलाह!

सोनम कपूर के खुबसूरत अदाओं का वैसे तो हर कोई दिवाना है।

लेकिन अगर आप सोनम को साड़ी में देख ले तो बिना फिदा हुए नहीं रह सकते।

साड़ी सोनम की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। सोनम की साड़ी के कलैक्शन भी कमाल के होते हैं। वह अपनी साड़ी के कलैक्शन के लिए इतनी पागल रहती हैं कि वह इसके लिए अपने फैन से भी सलाह मांगती रहती है। अभी हाल ही में वह इंस्टाग्राम पर अपने एक प्रोजेक्ट ब्रांडफॉल के लिए अपने फैन से सलाह मांग रही है।

ब्रांड फॉल एक डिजीटल साड़ी श्रृंखला पर शॉट फिल्म बना रहा है।

सोनम की साड़ी –

1 – बिपाशा बसु के शादी के रिसेप्शन में सोनम के साड़ी का जलवा। सोनम की सफेद कलर की साड़ी ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।

2 – इंडियन जेम्स ज्लैलरी फेयर में सुनीता वर्मा की साड़ी पहने सोनम कपूर। इसमें वो बिना ब्लाउज के साड़ी में दिखाई दी।


3 – सोमन कपूर का सेक्सी साड़ी लुक। सोनम को साड़ी बिना ब्लाउज के पहनना पसंद है। इसलिए उनको ज्यादातर ब्लाउज के बिना ही देखा गया है।


4 – सोनम की साड़ी पर एंटिक गोल्ड नेकलेस उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देता है।


5 – लो-ओरियस पेरिस फैमिना वुमैन अवार्ड में सोनम ने रेड कारपेट पर बिखेरा था अपना जलवा ।

सोनम का साड़ी में अपना ही जलवा है। यही वजह है कि उन्हें साड़ी पहनना बहुत पसंद है। उनकी इस खूबसूरती का एक राज यह भी है कि वह बिना ब्लाउज के साड़ी पहनती है। यही कारण है कि उन्हें साडी मं देख सब निगाहें उन पर ही टिक जाती है।

वाकई में अगर स्टाइल की बात करें तो सोनम कपूर एक सच्ची फैशनिस्टा हैं।

Yasir Arfat

Share
Published by
Yasir Arfat

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago