बॉलीवुड

इन दो अभिनेत्रियों की दोस्ती बॉलीवुड के लिए एक मिसाल है !

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों के बीच कैट फाइट आम बात हो गई है.

अक्सर अभिनेत्रियों के बीच नाम, शोहरत, फैन फॉलोविंग और तगड़े कॉम्पीटीशन को लेकर असुरक्षा की भावना रहती है. ऐसे में इन अभिनेत्रियों के बीच कैट फाइट होना लाज़मी है.

बॉलीवुड अभिनेत्रियों की कैट फाइट के बीच दो ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं जिनकी दोस्ती बॉलीवुड के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है.

दरअसल बॉलीवुड की ये दोनों अभिनेत्रियां है सोनम कपूर और जैकलीन फर्नांडिस. दोनों के बीच दोस्ती का इतना गहरा रिश्ता है कि इन्हें कैट फाइट के लिए फुर्सत ही नहीं मिलती है.

चलिए देखते है सोनम कपूर और जैकलीन फर्नांडिस की दोस्ती का हैंगओवर तस्वीरों में –

सोनम कपूर और जैकलीन फर्नांडिस की दोस्ती का जलवा –

1 – सोनम कपूर और जैकलीन फर्नांडिस के बीच इतनी गहरी दोस्ती है कि ये दोनों एक-दूसरे के बिना किसी पार्टी में नहीं जाती हैं. दोनों अक्सर पार्टियों में साथ-साथ नज़र आती हैं और खूब एंजॉय भी करती हैं.

2 – सोनम और जैकलीन के बीच किसी भी तरह की असुरक्षा की भावना नहीं हैं. जब भी मौका मिलता है दोनों खुले दिल से एक-दूसरे की तारीफ करती हैं.

3 – सोनम से दोस्ती के बारे में जैकलीन का मानना है कि जब तक आप किसी से असुरक्षित महसूस करेंगे, तब तक आप किसी के अच्छे दोस्त नहीं बन सकते.  सोनम के साथ जैकलीन की इसलिए अच्छी दोस्ती है क्योंकि न तो सोनम असुरक्षित महसूस करती हैं और न जैकलीन.

4 – ये तो सोनम कपूर और जैकलीन फर्नांडिस की दोस्ती का ही हैंगओवर है तभी तो दोनों अक्सर  एक-दूसरे के साथ इवेंट, पार्टी और अवॉर्ड फंक्शन में नज़र आती हैं.

5 –  हालांकि सोनम कपूर और जैकलीन फर्नांडिस ने अभी तक किसी भी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया है लेकिन इन दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि अगर दोनों को साथ काम करने का मौका भी मिलता है तब भी इनकी दोस्ती यूंही बरकरार रहेगी.

बहरहाल सोनम कपूर और जैकलीन फर्नांडिस की दोस्ती बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के लिए एक मिसाल है जो अक्सर असुरक्षा की भावना से एक-दूसरे के साथ कैट फाइट में बिज़ी रहती हैं.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago