- स्विट्ज़रलैंड में नहीं कर सकते रात 10 बजे के बाद टॉयलेट फ्लश –
जी हाँ सुनने में शायद अजीब लगे पर ये सच है, स्विस कानून के अनुसार कोई भी रात को 10 बजे के बाद टॉयलेट में फ्लश का इस्तेमाल नहीं कर सकता, और ऐसा करने का कारण है की स्विस कानून के मुताबिक रात 10 बजे बाद फ्लश करने से ध्वनि प्रदुषण होता है और आपके पड़ोसियों को तकलीफ हो सकती है .पर ज़रा सोचिये आपको दस्त लगे हो और आप फ्लश ना करे तो ध्वनि प्रदुषण से तो पड़ोसी बच जायेंगे पर वायु प्रदुषण से आप कैसे बचेंगे .