ENG | HINDI

रामायण काल के ये किरदार इन्सानी प्रजाति के नहीं थे!

garuda-vishnu-bhagwan

2.  रीझ या भालू-

रामायण काल में रीझ प्रजाति से सम्बन्ध रखने वाले जामवंत थे. कहा जाता हैं कि रीझ प्रजाति बहुत ही बुद्धिमान होती हैं. रामायण काल में भी भगवान राम की सेना के लिए समुद्र के किनारें मचान निर्माण और पदार्थ ज्ञान जैसी तकनीक में महारत हासिल थी. जामवंत ने रामायण में रावण द्वारा प्रहार किये गए विषैले हथियारों से राम सेना की रक्षा की थी और हनुमान को लक्ष्मण के मुर्चित होने पर संजीवनी के बारे में ज्ञान भी दिया था.

bear

1 2 3 4 5

Article Tags:
· · · · · ·
Article Categories:
विशेष