भल्ला जी जैसे ही मूत्र त्याग कर अपना नाडा बाँध रहे होते हैं तभी उनकी नजर सामने खड़ी एक गाड़ी में जाती है.
गाड़ी में बेटी थी.
तो अच्छी बात है कि रास्ते में ही बेटी मिल जाती है.
लेकिन ये क्या बेटी तो सिगरेट पी रही है!!!
…और इस तरह से भल्ला जी को मालूम पड़ता है कि उनकी बेटी तो धुम्रपान करती है.
अब भला किसी भी बाप को यह कहाँ मंजूर होगा कि उसके बच्चे धुम्रपान करे. इसलिए घर आकर बेटी की क्लास चालू हो जाती है. अब आप यह देखिये कि बेटी खुलेआम धुम्रपान कर रही थी और ऊपर से बोलती है कि लाइट सिगरेट थी. वो भी मेरी दोस्त ने मुझे पकड़ा दी थी.
अब सिगरेट तो सिगरेट होती है फिर चाहे लाइट हो या हार्ड. भल्ला जी अपनी पत्नी से शिकायत करने के लिए फ़ोन उठाते है और उससे पहले ही पत्नी का फ़ोन आ जाता है.
अब देखिये कि गलती थी बेटी की और सजा बाप को मिलती है.
भल्ला जी ने बेटी के हाथ से सिगरेट लेकर जहाँ फेंकी थी वो एक पेट्रोल पंप था. सिगरेट की वजह से वहां हो जाता है धमाका और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाते हैं भल्ला जी.
आप देखिये वीडियो और समझ जाइए कि सिगरेट पीने वालों, इस तरह से कहीं भी जलती सिगरेट नहीं फेंक देनी चाहिए.
वरना भल्ला जी की तरह आपको भी हो सकती है सजा.