मुंबई शहर को देश की वित्तीय राजधानी का दर्जा प्राप्त है.
कभी न थमने वाला यह शहर, मायानगरी से लेकर आर्थिक जगत (स्टॉक मार्केट) का भी एक मुख्य केंद्र है. इसी के साथ यहाँ कई ऐतिहासिक इमारतें हैं, जो इस शहर की शोभा बढा रही हैं. जिनमें से एक है छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, इसे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साईट का भी दर्जा प्राप्त है.
यही वजह है कि कई लोग मुंबई को भारत का न्यूयॉर्क भी कहतें हैं.
अगर आप इस शहर को अपने क़दमों से नापने निकलेंगें तो यहाँ की कई ऐसी जगह जैसे गेटवे ऑफ इंडिया, फ्लोरा फाउंटेन, मुंबई हाईकोर्ट आदि हैं जिससे आप मुतास्सिर हो उठेंगें.
तो आइये आज हम जानते हैं कुछ ऐसी ही मुंबई शहर की गगनचुम्बी इमारतों के बारे में जो धीरे-धीरे इस शहर की पहचान बनती जा रही है.
इम्पीरियल टावर्स, तारदेव
मुंबई के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित एक जैसी दो इमारतें दूर से भी देखते ही बनती हैं. यह बिल्डिंग पूरी तरह से रिहायशी है और इसके दो टावर हैं और दोनों की ही ऊचाई 254 मीटर है. यह शहर की उन चुनिन्दा नयी बिल्डिंगों में से एक है जिन्होंने एक अलग ही छाप छोड़ी है. इसे भारत की सबसे ऊँची इमारत का भी दर्जा हासिल है.
अन्तिलिया, अल्तामौन्त रोड
देश के सबसे अमीर आदमी, मुकेश अम्बानी का घर भी इन सभी ऊँची इमारतों में आता है. अन्तिलिया तब बहुत सुर्ख़ियों में आया, जब इस घर को दुनिया का सबसे मंहगा घर कहा गया था. यह अल्तामौन्त रोड पर अनेक इमारतों के बीच अपने अलग ही रौब के साथ ऊँची खड़ी है. यह बिल्डिंग 173 मीटर लम्बी है और इसमें 3 हेलिपैड भी शामिल हैं.
एयर इंडिया बिल्डिंग, नरीमन पॉइंट
शहर की प्रतिष्ठित एयर इंडिया बिल्डिंग, नरीमन पॉइंट पर, अरब सागर की तरफ बनी है मानो गहरे नीले समंदर को एक टक निहार रही हो. सन 1974 में बनी यह बिल्डिंग, 105 मीटर लम्बी है और इसके साथ ही मरीन ड्राइव पर यह बड़े ही प्रमुख जगह पर स्थित है. देश में पहली बार एस्कलेटर का इस्तेमाल इसी बिल्डिंग में हुआ था.
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई, कफ परेड
जब 1970 में इस बिल्डिंग का निर्माण हुआ तो यह उस समय दक्षिणी एशिया की सबसे ऊँची इमारत थी. यह वित्तीय कामों के लिहाज़ से देश का मुख्य केंद्र है और यहाँ पर कई ज़रूरी दफ्तर भी स्थित है. शहर के कफ परेड क्षेत्र में, यह बिल्डिंग 153 मीटर लम्बी है.
ऊँची इमारतों का निर्माण इसी के साथ यहाँ थमता नहीं है. फिलहाल शहर में दो और गगनचुम्बी इमारतों का निर्माण जोरों पर है और इनके नाम हैं वर्ल्ड वन और पैलैस रोयाले. जहाँ ख़बरों के अनुसार वर्ल्ड वन दुनिया की सबसे रिहायशी ऊँची इमारत होगी जो कि 442 मीटर ऊँची है. साथ ही पैलैस रोयाले जिसका निर्माण लोअर परेल में हो रहा है वह करीब 320 मीटर ऊँची बताई जा रही है.
तो यह है शहर की कुछ मशहूर गगनचुम्बी इमारतें जो भारत में ही नहीं दुनिया में भी बहुत से नए रिकॉर्ड कायम कर रही हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…